20 मार्च को लॉन्च होगा गैलेक्सी Z-फ्लिप फोन का मिरर गोल्ड वैरिएंट, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें है 6.7 इंच का डिस्प्ले

सैमसंग के फोल्डबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फ्लिप में जल्द ही मिरर गोल्ड कलर वैरिएंट जुड़ने वाला है। कंपनी 20 मार्च को इसे भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसकी कीमत पहले से ज्यादा होगी या यह पहले जितनी कीमत में ही उपलब्ध होगा। अभी तक यह भारतीय बाजार में मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल कलर में अवेलेबल है। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलता है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फोन में वायर्ड चार्जिंग समेत वायलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 1080x2636 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है। 


1.25 लाख रु. कीमत का मोटो रेजर (2019) लॉन्च, 128GB स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा; गैलेक्सी Z-फ्लिप से होगा मुकाबला


गैलेक्सी Z-फ्लिप लॉन्च, कीमत 1.10 लाख रुपए, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले


गैलेक्सी Z-फ्लिप को चुनौती देने मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजर 2019    



  • कंपनी ने इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। अपनी पहली और दूसरी सेल के दौरान ही चंद मिनटों में इसके यूनिट्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे।

  • इसे चुनौती देने के लिए हाल ही में मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है बावजूद इसके यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में काफी पीछे है।

  • ग्लोबल मार्केट में इसका थॉम ब्रॉउन एडिशन नाम से स्पेशल एडिशन भी अवेलेबल है। इसकी कीमत 1.86 लाख रुपए है यानी यह स्टैंडर्ड वैरिएंट से 77 हजार रुपए तक महंगा है।


Popular posts
अफवहों से लोग भ्रमित न हो इसके लिए वॉट्सऐप ला रहा नया फीचर, यह बताएगा मैसेज सही है या फेक
फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार
कोरोना के सवालों के लिए फर्जी ऐप-नंबरों से बचें; सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म्स का करें इस्तेमाल, मिलेगी सटीक और स्पष्ट जानकारी
कोरोना के कारण ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स 14 फीसदी तक गिरी, ग्राहकों को राहत देने कई ब्रांड्स ने बढ़ाया वारंटी पीरियड
Image